तुम्हारी गोद में
सोते हुए
खोजे ब्रह्माण्ड के रहस्य
जब थे तुम ध्यान में लीन ।
अब हो गये तुम
स्वयं सृष्टि में संलीन
उठा दिया मुझे
और ले गये सारे
रहस्यों के तोड़ ।
हो सके तो मुझे बताओ
समझाओ
कि यह जगत ही हो तुम
ओर वहीं मेरी गोद ।
सोते हुए
खोजे ब्रह्माण्ड के रहस्य
जब थे तुम ध्यान में लीन ।
अब हो गये तुम
स्वयं सृष्टि में संलीन
उठा दिया मुझे
और ले गये सारे
रहस्यों के तोड़ ।
हो सके तो मुझे बताओ
समझाओ
कि यह जगत ही हो तुम
ओर वहीं मेरी गोद ।
0 Comments:
Post a Comment
<< Home